संदेश

ओशाका लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

G20 शिखर सम्मेलन : अमरीका बदल रहा है रणनीति ?

चित्र
G20 के ओशाका शिखर सम्मेलन ने कुछ आशा की किरणें छोड रखा है । इसपर कितने इमानदारी के साथ अमल किया जायेगा यही सबसे महत्वपूर्ण बात है ।     जापान के ओशाका शहर में आयोजित G20 का चौदहवाँ शिखर सम्मेलन 29 जून को दुनियाँ के आर्थिक शक्ति देशों के बीच आर्थिक वृद्धि के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता के साथ सम्पन्न हो गया । अधिकाँश लोगों का मानना है कि सम्मेलन कुछ आशाप्रद संकेतों को भी छोडने में सफल रहा । प्रमुख रुपसे अमरीका—चीन व्यापार विवाद, ईरान—अमरीका विवाद से प्रभावित व्यापार और अमरीका—भारत के बीच जारी व्यापारिक असमझदारी के दौर में कुछ समझदारियाँ जरुर हुई है,   फिर भी विभिन्न रणनीतिक स्वार्थ के टकराव के कारण इन अच्छे संकेतों पर छाया पडने की संभावनाएँ अब भी बरकरार है ।                                    पिछले दिनों एक अन्तरवार्ता में तिब्बती         ...