संदेश

राष्ट्रसंघ लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राष्ट्रसंघ में अजहर को चीन का कवचः भारत परेशान

चित्र
  भारत संयुक्त राष्ट्रसंघ से मौलाना मसुद अजहर को दुनिया का आतंकवादी घोषित करवाना चाहता था परन्तु चीन ने इसबार भी इस प्रस्ताव पर विटो प्रयोग कर निरस्त कर दिया है । पाकिस्तान ने भी भारत की वालकोट कार्यवाही के बाद जैस ए मोहम्मद के कुछ लागों को वारन्ट जारी कर अपने को अलग दिलाने का प्रयास किया है परन्तु भारत इससे संतुष्ट नहीं है । मौलाना  मसूद अजहर   छब्बीस फरवरी को भारतीय वायुसेना ने नियन्त्रित रेखा पार कर बालकोट में आतंकवादियों के ठिकानों पर बम ही नहीं गिराया अपितु तकरीबन तीन सौ आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया । उसके दो दिनबाद २८ फरवरी को जैस के एक साप्ताहिक पत्र अल कलम में मौलाना मसुद अजहर ने छदम नाम से लिखा— “भारत के दिमाग ने काम करना छोड दिया है । वह हमें डराना चाहता है । हम धम्कियों से डरे नहीं है वल्की और उत्तेजित हो गये हैं ।” उसके इन शब्दों में भारत के प्रति काफी गुस्सा दिखाई देता है । भारत का मानना है कि मसुद अजहर का पाकिस्तान की सेना से लेकर खुफिया एजेन्सी उपरी हिस्से तक पहँुच है और खुफिया संयन्त्र के योजना के तहत काम करता है । इसलिये भारत का...