संदेश

विरोध लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पूर्वोत्तर भारत में नागरीकता विधेयक पर भारी विरोध

चित्र
  भारत मे सरकार के नागरीकता कानुन संशोधन के विरोध मे पूर्वोत्तर भारत में भारी विरोध हो रहा  है। NRC के विफलता के बाद संसद के पटल मे पेस यह संशोधन ने लोगों को आक्रोशित कर दिया है।      पिछले कुछ सालों से असम और उसके आसपास के राज्यों में संशय के काले बादल छाये हुये हैं । ब्रम्हपूत्र के वादियों में पला बढा हुआ हुँ । इसलिए मेरी भावनाओं में वहाँ की हरियाली बरकरार है । लोहित के किनारे रेत के घरौंदे बनाते बनाते मैने बहुत कुछ सिखा है बाकी जिन्दगी के लिए । मेरा जी चाहता है कि वहाँ पर सब कुछ ठिक चले । जिस के लिए वहाँ की हालातों के जानने के लिए जी मचलता है । सुबह जब घर से बाहर निकलता हुँ तो हरि काका चबूतरे पर बैठे मिलते है । मुझे देखते ही वे असमिया बोली में पुछ ही डालते है कि उधर की खबर क्या है । उनके इस प्रश्न से मेरी संवेदनाओं में बसा भारत का असम दैनिक रुपसे सजीव हो उठता है । कल सुबह की ही तो बात है, काका ने कुछ अलग ही अन्दाज में कहा — बेटे सुनते हैं कि मोदी के राज असम में मोदी के ही खिलाफ लोग आन्दोलन करने लगे हैं ? उनके झ...