संदेश

भारत #नेपाल#रोटीबेटी #बडेभाई #छोटेभाई लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत नेपाल सिमा विवाद में रोटीबेटी और बडेभाई छोटेभाई का जुमला

चित्र
                          नेपाल भारत सम्बन्धों में जबकभी असहजता उत्पन्न हो जाती है तब रोटी बेटी, बडा भाई छोटा भाई और हजारों साल से चली आरही साँस्कृतिक सम्बन्धों की जुम्लेबाजी खुब चलती हैै । उसमें बदलते समय के साथ बदलते हालातों पर कभी भी दो शब्द खर्च नहीं किये जाते हैं । जब हालिया कुटनीतिक सन्दर्भ में इन बातें का जिक्र किया जाता है तो उसका मतलब केवल नेपाल को भारत के स्वार्थ के दायरे में सिमित करने के लिए ही होता है । नेपाल के प्रति भारत के नाजायज कदमों को भी जबरन जायज करार देते हुये नेपाल को नतमस्तक बनाये रखने के लिये ही इन मिठे शब्दों का इस्तेमाल होता है । इन जुम्लों का इस्तेमाल सम्बन्धों को शौहार्दपूर्ण बनाने बजाये कहीं अधिक लिपापोती करने की मकसद से की जाती है ।   रोटी का सम्बन्ध कहने का मतलब है बहुसंख्यक नेपाली रोटी के लिये भारत पर आश्रित है । जबकि यह परा नेपाल के लिये पौराणिक व प्राचिन नहीं, मोटे तौर पर दो सौ साल पुराना भी नहीं है । यह विषेश कर गोरखा भर्ती से ह...