चीन भारत टकराव : संवाद का कोई विकल्प नहीं है

भारत और चीन के बीच सिमा में हुई हिंश्रक बारदात से दोनों देशों के बीच युद्ध की संभावना बढती जा रही है । युद्ध से समूचे दक्षिण एशिया में नकारात्मक प्र भाव पडना निश्चित है । यूद्ध और खून खराबे से किसी को भी फायदा नहीं हो सकता । चीन और भारत शान्ति के लिये सोचें । लद्दाख के गलवान क्षेत्र के सिमा पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई भयानक झडप में २० भारतीय जवानों की मौत हुई है और कई सैनिक घायल और लापता बताये गये थे । उसके बाद जून १८ को दोनो पक्ष के बीच हुई वार्ता के दौरान चीन द्वारा बन्धक बनाये गये १० भारतीय सैनिकों को रिहा कर दिया गया है । चीन की ओर भी मौतें होने का अन्देशा है लेकिन अबतक भी यकिनी तौर पर कुछ कह पाने की स्थिति नहीं है । जून १७ तारीख की ग्लोबल टाइम्स लिखता है “उल्लेखनीय है कि चीनी पक्ष ने चीनी सेना के हताहतों की संख्या का खुलासा नहीं किया, यह एक ऐसा कदम है जिसका उद्देश्य टकराव की भावनाओं को तुलना करने से बचने के लिए था” इस सरक...