संदेश

सर्जिकल स्ट्राइक लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत—पाक द्वन्द : संवाद का कोई विकल्प नहीं

चित्र
  भारत के पाकिस्तान पर किये गये सर्जिकल स्ट्राइक ने  संभव है, दोनों  देशको एकबार  पिछे मुड़कर देखने मजबुर करदेगा जहां उन्हें खून और तबाही के सिबा कुछ नजर नहीं आएगा।  तब शायद उन्हें आगेका रास्ता साफ नजर आएगा।   भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर की नियन्त्रण रेखा के दोनों ओर तनाव अब भी कायम है । भारतीय वायुसेना के हमले के बाद कुछ दिनों तक गोली और तोपें चलती रही और आसमान में युद्धक विमानों की कान बन्द कर देने वाली कर्कश आवाज सुनाइ देती रही । हवाईहमले के लिए गये भारतीय वायुसेना के एक विमान के पाईलट अभिनन्दन वर्तमान कोे पाकिस्तान ने बन्दी बना लिया ।    मा ना गया था कि पाईलट वर्तमान को पाकिस्तान द्वारा लौटाये जाने के बाद दोनों देशों के बीच शान्ति और सुलह सफाई का माहौल बनने लगेगा । वैसे दोनों देश अपने कुटनीतिक नियोगको फिर से दुरुस्त करने में लगे हैं । फिर भी आमलोग में अभी भी दहशत का माहोल छँटा नहीं है ।                           ...