संदेश

कोविद 19# संक्रमण#बच्चों # मानसिकता# लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जाको राखे साईं -------------------------------------------------- कोरोना संक्रमण के दौर में बच्चों के प्रति सजगता आवश्यक है

चित्र
कोविद 19 के संक्रमण  के दौरान  बच्चों  की दिनचर्या  भी प्रभावित हो गई है । माता पिता तथा अविभावकों को उनका स्वास्थ्य और दैनिकी व्यवस्थित करने में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ।     कोविद १९ का दूसरा दौर दक्षिण एशिया में फिर से चल पडा है । भारत इस समय सब से ज्यादा प्रभावित है । उसके पास पडोेस में भी महामारी का यह दौर चलने लगा है । उसके साथ  टीवी, अखबार और सोसल मिडिया पर डरावने खबरों की बाढ शुरु हो गयी हैं । कोरोना से कहीं अधिक इन खबरों की सनसनी से लोग खौफ में हैं । पहले दौर से उबरते जनजीवन पर फिर से कोहरा छाने लगा है । सोसल मिडिया में अधिक लोगों को आकर्षित करने के लिए कोरोना महामारी के पहले दौर की पुरानी, सबसे भयावह दृश्य को चुन कर डाला जा रहा है । गाँव के चौक चबूतरों से लेकर शहर के गलि मुहल्लों तक में एक से अधिक लोग इकट्ठा होते ही कोरोना की दहशत पर बात करते दिखाई देने लगे हैं । चारों ओर कोरोना के प्रभाव को यथार्थ से कहीं अधिक बढाचढा कर लोगों को आतंकित किया जा रहा है । इस महामारी से बचने की तौर तरीकों से लोगों को सूचित करने की आवश्यकता को कभी भी प्रा...