संदेश

भारत# चीन# सिमातनाव #हिमालय लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत चीन सिमा तनाव से हिमालय पर आतंकका साया

चित्र
भारत चीन सिमा में चल रहे तनाव का निराकरण युद्ध से कदापि नहीं पाया जा सकता । इसके लिये दोनों पक्ष को वार्ता के लिए इमानदार प्रयास करना चाहिये । शीतल, शान्त, विशाल हिमालय औ र उसके आसपास खुनी संघर्ष का डरावना आतंक दौर दशकों से चल रहा है । इन दिनों यह आतंक और गहराता दिखाई देने लगा है । बौद्धों, किरातों, हिन्दुओ और जैनोंं के लिये हिमालय धार्मिक आस्था का धरोहर रहा है । हिमालय पर्वत के आसपास मौजुद विशाल जलक्षेत्र को देखते हुये आश्चर्य लगता है । इसी आश्चर्य को प्रकृति से बढकर दैवी माननेवाले करोडों लोगों की आबादी इस क्षेत्र में हैं । दक्षिण की ओर बहनेवाली कई बडी नदियों की उत्पती हिमालय से ही होती है । जिन के सहारे शदियों से कई मानव सभ्यताओं का विकास हुवा । हिमालय का शान्त, पावन और मनोरम छठा पर अब तोप टैंक, मिशाईल और युद्धक विमानों की कर्कश आवाज सुनाई देने लगीं है । वहाँ की पावन धरती पर अब अधिकार जमाने की होड सी लगी है । इन दिनों लद्दाख क्षेत्र में चीन और भारत के बीच तनातनी चल रही है । गलवान घाटी में जून १५ तारीख को दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई झडपों में २० भारतीय सैनिको की जानें गयी । ची...