संदेश

विजय लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नरेन्द्र मोदी की जित का मतलब : केसरिया भारत ?

चित्र
तमाम अट्कलबाजियों के बावजूद भारतीय जनता पार्टी ने २०१९ के लोकसभा चुनावों में भारी मतो  से दुबारा शानदार विजय हासिल किया । भारत की आवाम ने फिर से दिल्ली की हुकुमत का बागडोर पाँच सालों के लिए नरेन्द दामोदर मोदी के हाथों सौप दिया है । देखना यह है कि ये पाँच साल मोदी दुनिया के बडे लोकतन्त्रिक देश में तरक्की के कितने चाँद लगा पाएंगे । जित के बाद नरेंद्र मोदी  वैसे २०१४ के चुनावाें में मोदी विकास और भ्रष्टाचार मुक्त समाज के मुद्दे लेकर आये । जिसको जनता ने मतों के जरिये रजामन्दी दे दी थी । उनके मुख्यमंन्त्रित्व काल में गुजरात में अपनाये गये विकास के मोडेल ने जनता को मोदी पर विश्वास करने का आधार दिया था परन्तु  भाजपा ने इसबार का चुनाव २०१४ के अन्दाज में नहीं लडा चूंकि उसके पास पाँच साल सत्ता में रहने का अनुभव था और सत्ता का बलशाली मैकेनिज्म भी था । इन सबों का साथ भाजपा को उसीतरह मिला जिस तरह विगत की काँग्रेस सरकारों को मिला करती था ।     इसबार भाजपा की चुनाव जितने की रणनीति बहुत ही आक्रामक होते हुये भी हिन्दुराष्टवाद के अलावा अन्य मुद्दों पर केन्द्रित नहीं...