नरेन्द्र मोदी की जित का मतलब : केसरिया भारत ?
तमाम अट्कलबाजियों के बावजूद भारतीय जनता पार्टी ने २०१९ के लोकसभा चुनावों में भारी मतो से दुबारा शानदार विजय हासिल किया । भारत की आवाम ने फिर से दिल्ली की हुकुमत का बागडोर पाँच सालों के लिए नरेन्द दामोदर मोदी के हाथों सौप दिया है । देखना यह है कि ये पाँच साल मोदी दुनिया के बडे लोकतन्त्रिक देश में तरक्की के कितने चाँद लगा पाएंगे ।
![]() |
जित के बाद नरेंद्र मोदी |
इसबार भाजपा की चुनाव जितने की रणनीति बहुत ही आक्रामक होते हुये भी हिन्दुराष्टवाद के अलावा अन्य मुद्दों पर केन्द्रित नहीं था । भारत जैसे गतिशील अर्थतन्त्र को विश्वमंच पर और आगे लेजाने के लिए आवश्यक मुद्दों ने चुनाव में कहीं भी जगह नहीं पाया । नीचले तबके के लोगों की चिन्ता भी सरोकार नहीं बन सकी । राष्ट्रवाद के संवेदनशील सवाल के नाम पर ही भाजपा ने यह चुनाव लडा । पुलवामा में हुये आतंकी हमले और चालिस से अधिक भारतीय सुरक्षाकर्मियों मौत ने भी लोगों को एकतरह से आतंकित और आक्रोशित कर दिया था । उसके प्रतिवाद में लाईन अफ कन्ट्रोल पार कर पाकिस्तान अधिकृत वालकोट में की गयी विवादास्पद सैनिक कार्यवाही ने लोगों का ध्यान खिंच लिया था । जिस के कारण बाकी मुद्दों की अहमियत निस्तेज हो गयी थी । जिसका भरपूर लाभ भाजपा को मिला ।
भारत के कई राजनीतिक विष्लेशकों का मानना है कि सन् २०१४ में जनता के आगे किये गये वायदों पर मोदी सरकार बिते पाँचसालों में संतोषजनक काम करने में असफल रही ।
काले धन को विदेशों के बैंकों से ला कर प्रत्येक भारतीय के खाते में पन्द्रह लाख डाल देनेवाले लुभावने वायदे भी जुम्ले सावित हो चुके थे । तेरह हजार किसानों को कर्ज के बोझ के चलते इसबीच खुदकशी करनी पडी थी । नोटबंदी ने नीचले तबके के लोगों को सदमे में डालदिया था। महँगाई लगातार बढ रही थी । गो हत्या के आरोप में लागों को कई जगह गैरन्यायिक तौर से मौत के घाट उतार दिया गया था । सरकार के प्रति आलोचक लोगों को पाकिस्तान चले जाने की धमकी दी जाती थी । ऐसे कुछ लोगों को गोली मारकर हत्या तक कर दी गई थी । गौरी लंकेश, पान्सरे, डाभोल्कर जैसे प्रतिष्ठित लोगों इस के मिशाल थे । बिते पांच सालों के इन असफलता के बावजुद भी भारत की जनता ने भाजपा और उसके नेता मोदी को ही जितका केसरिया सेहरा पहना दिया ।
जनता के सामने नरेन्द्र मोदी के समान भरोसा करने लायक कोई दुसरा चेहेरा इस समय भारतीय राजनीति में दूर दूर तक कहीं था भी नहीं । नरेन्द्र मोदी का व्यक्तित्व भी जित के लिए काफी प्रभावकारी सिद्ध हो गया । उनकी सादगी और गतिशीलता ने भी लोगों के मन को आकर्षित किया । सच कहें तो यह जित भाजपा जित से कहीं अधिक नरेन्द्र मोदी की जित थी । विपक्षी राजनीति भी इतने सारे टुकडों में बँटी थी कि वह संयुक्त होकर भाजपा को टक्कर देने के लिए बहुत कमजोर पड गयी थी । कांग्रेस की हालात बहुत कमजोर थी ही क्षेत्रिय दलों की प्रवृती केन्द्र को टक्कर दे पाने की मनोदशा में कभी नहीं रही । जिस के चलते भाजपा को जित के लिए रोकना किसी के बश की बात नहीं थी ।
धर्म निरपेक्षता से हट कर हिन्दुत्व के राह पर चलने का भाजपा का संकेत भारतीय समाज के लिए आनेवाले दिन कुछ असहजता भरे होने की आशंकाएं की जारही है । उन आशंकाओं को दूर करने की जिम्मेदारी भी अब भारतीय जनता ने नरेन्द्र मोदी के ही कन्धे पर डाल दिया है ।
use google account before comment.
जवाब देंहटाएं