डा. कन्हैया कुमार: भारतीय सत्ता विकल्प के बहस की एक कडी

भारत के चुनाव की सरगर्मियों के बीच बिहार के बेगुसराय से भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के युवा प्रत्यशी कन्हैया कुमार की ओर सभी की नजर है । कन्हैया कुमार कन्हैया तैंतिस सालका एक युवा है और बेगुसराय के एक सामान्य परिवार से ताल्लुकात रखता है । शिवसेना का मुखपत्र “सामना” ने तो कन्हैया को देशद्रोही करार देते हुये उनको चुनाव में हराने के लिए वोटिङ मशीन तक को हेराफेरी करने को भी जायज बतलाया है । इससे कन्हैया को लेकर लागों में दिलचस्पी और बढी है । कन्हैया बिते दो साल से ही सामाजिक संजाल में भी लगातार छाया हुआ नाम है । सारे भारत में उनको अपनी विचारों को रखने के लिए विभिन्न मंचों में आमन्त्रित किया जा चुका है । अभिसार शर्मा, पुण्यप्रसुन वाजपेयी और रवीश कुमार जैसे स्वयं को सत्ता की स्वेच्छाचारिता से पिडित बतानेबाले वरिष्ठ पत्रकारों ने भी सरकार की तीखी आलोचना की है । हाल ही में सैकडों कलाकारों ने भी भारतीय जनतापार्टी को चुनाव में वोट न देने की अपिल जनता से की है । गुजरात के युवा नेता जिग्नेश मेवानी कनहैया के समर्थन में बेगुसराय में ही हैं । बॉलीवुड के सबाना आज़मी, जावेद अख्...