संदेश

लोकतन्त्र लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारतः मिडिया पर मोदी सरकार का कसता सिकंजा

चित्र
     लोकतन्त्र   में जनमत निमार्ण करने और शासकों और उसके संयन्त्रों को जनमत से सूचित होने के लिए मिडिया की अपरिहार्यता को कोई भी नकार नही सकता । मिडिया जनता को सचेत और सत्ता को सतर्क करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । इसलिए लोकतन्त्र में मिडिया को चौथा अंग कहाजाता है                                                            पिछले दिनों भारतीय लोकप्रिय टेलिविजन न्युज चैनल एबीपी पर सत्ता की ओर से की गयी हैरानियों की सिलसिलेवार फेहरिस्त सुनने और पढने को मिल रही है । यह चैनल भारतीय संचार के क्षेत्र में चिरपरिचित आनन्दबजार पत्रिका ग्रुपद्वारा संचालन में है । चैनल के वरिष्ट पत्रकार और संपादक पुण्य प्रसुन वाजपेयी की विष्लेसणात्मक कार्यक्रम माष्टर स्ट्रोकको विशेषकर ता...