पाकिस्तान ः इमरान खान प्रधानमंत्री बनने के करीब


                                                                                                                   

—बाबुराम पौड्याल

        हाल  ही में पाकिस्तान मे हुये चुनावों में पाकिस्तानी क्रिकेट के पुराने कप्तान इमरान खान की सियासी पार्टी पाकिस्तान तेहरिक ए ईन्साफ पार्टी ( पीटीआई) ने ११६ सिटें जितकर संसदमें सबसे बडी पार्टी बन गई है । चुनाव आयोग ने २७० सीटों के नतिजे दे दिये हैं जबकि बांकी दो सीटों पर अभी चुनाव होने हैं । इसबार पाकिस्तान के चुनावों में ५१.८५ फिसद मतदान हुआ है । इमरान की पार्टी पीटीआइको सरकार बनाने के लिए आवश्यक मेजोरिटी हासिल नहीं है । उसको अब अठारह मतों की जरुरत है । अबकी सरकारका अन्य कुछ छोटी पार्टियां और स्वतन्त्र सांसद के गठजोड के बाद ही बनना तय है ।

Joy in victory
              सीटों की गिनती पुरी करने की भरपूर कोशिस में इमरान लगे हैं । खबरों के मुताबिक मुत्तहिदा मजलिस ए अमाल, ग्राण्ड डेमोक्रेटिक अलायन्स, बलुचिस्तान नेशनालिष्ट पार्टी और स्वतन्त्र निर्वाचितों से बातचित चलरहि है । बडी विपक्षी पार्टियां— पाकिस्तान पिपल्स पार्टी और पाकिस्तान मुश्लिम लिग के साथ बातचित से परहेज किया जा रहा है । इमरान खान के सुत्रों के मुताबिक १४ अगस्त अर्थात् पाकिस्तान की स्वतन्त्रता दिवस के दिन शपथ लेने की योजना है ।

   क्रिकेट के मैदान छोडने के बाद सियासी मैदान में उतरने के बीस साल बाद इमरान को यह मुकाम मिली है । जाहिर है अब वे पाकिस्तान में सत्ता के करिब पहुंच गये हैं ।

पकिस्तान के लोकतन्त्र में चुनावें होते जरुर हैं और कोई प्रधानमंत्री के रुपमें सत्ता भी सम्हालता भी है । फिर भी वह पकिस्तानी सेना को नजरअन्दाज नहींकर सकता । सरकार और सेना के बीच जब कभी दूरियां बढीं है तब अनहोनी होती रही है ।

इन हालातों में इमरान की ताल्लुकात सेना के साथ किस तरह के रहेंगे उसपर ही उनकी प्रधानमंत्री के शक्ल में कामयाबी का तय होना है । पद सम्हालते ही उनका पहला काम सेना को खुश करना ही होगा । वैसे इमरान पर सेना समर्थित होने का आरोप भी है । विपक्षियों ने तो सेना पर भी इमरान की पार्टी को जित दिलाने के लिए चुनावों बडे पैमाने पर हेराफेरि करने का आरोप भी लगाया है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेपाल से एक सुखद यात्रा ः देहरादून से अयोध्या तक

अष्ट्रेलियाका पार्क र सडकमा भेटिएका केही नेपालीहरु

भारतमा लाेकसभा चुनावः मुद्दाविहीन शक्तिशाली भाजपा र मुद्दाहरु भएकाे कमजाेर विपक्ष